उन्नत लैप्रोस्कोपी और कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल(Arpit Bansal) द्वारा क्लिक की गई कुछ दुर्लभ पक्षियों(Rare Birds) की अविश्वसनीय तस्वीरों वाला डेस्क कैलेंडर 2022 शहर में जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा आयोजित एक शानदार समारोह में जारी किया गया।
जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक और प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ वंदना बंसल, पूजा बंसल और अन्य सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कैलेंडर ‘बर्ड ऑफ फेदर’ जारी किया गया।
यह भी पढ़ें- Garuda Aerospace ने यूपी के 1000 गाँवों का किया हवाई सर्वेक्षण
अर्पित बंसल ने साझा किया कि कैलेंडर में अकमूर फाल्कन, लिटिल स्पाइडरहंटर, रेड हेडेड ट्रोगन, बेलीथ्स ट्रैगोपन (जो शायद ही कभी देखा जाता है), ग्रीन टेल्ड सनबर्ड, चेस्ट बेलीड न्यूथैच, ओरिएंटल ड्वार्फ किंगफिशर और मोटल वुड उल्लू जैसे पक्षियों की तस्वीरें हैं।
Input: IANS ; Edited By: Saksham Nagar
न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!