दुनिया के 5 रहस्यमयी जंगल Wikimedia
Zara Hat Ke

दुनिया के 5 रहस्यमयी जंगल, किसी में होती है धन वर्षा तो किसी में रहते है भूत प्रेत

भले ही आज पेड़ पौधे कट रहे है और जंगलों का सफाया हो रहा है लेकिन दुनिया में अभी बहुत से जंगल है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे पेड़ पौधे और हरियाली पसंद ना हो। लेकिन अक्सर घने जंगलों को देखकर लोग डर भी जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे बहुत से रहस्यमयी जंगल है जो बहुत अजीबोगरीब है और इनसे जुड़ी कहानियां आपको हैरान कर सकती है।

भले ही आज पेड़ पौधे कट रहे है और जंगलों का सफाया हो रहा है लेकिन दुनिया में अभी बहुत से जंगल है। आमतौर पर जंगल लोगों में रोमांच पैदा कर देते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि किसी को अकेले घने जंगल में भेज दिया जाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जंगलों के बारे में बताएंगे जिन्हें बहुत ही अजीबोगरीब माना जाता है और यह अपने आप में एक रहस्य हैं और इनसे जुड़ी कहानियां आपको हैरान कर सकती हैं।

1. टेक्सास (Texas)

इस जंगल को कैमेरॉन पार्क के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे पैरानॉर्मल जोन भी कहते हैं। यहां बहुत ही डरावनी घटनाएं होती हैं जिन्हें सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।

2. डेविल ट्रैंपिंग ग्राउंड (Devils Tramping Ground)

नॉर्थ कैरोलिना में स्थित इस जंगल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां हर रात भूत प्रेत नाचते हैं और इसी कारण से यहां न कोई पेड़ को उगता है और ना ही कोई जानवर आता है।

3. डाउ हिल (Dowhill)

यह जंगल पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित है और यह बहुत से रहस्य से भरा हुआ है। इस बार जंगल के बारे में कहा जाता है कि यहां पर हर रात सिर कटे हुए लोग घूमते हैं और इसी कारण से लोग रात को यहां भूल कर भी नहीं आते।

जंगल

4. होया बस्यू (Hoia)

रोमानिया में स्थित इस जंगल को ट्रांसिल्वेनिया का "बरमूडा ट्रायंगल" भी कहते हैं। इस जंगल में बहुत से लोग रहस्यमय तरीके से गायब हो चुके हैं यही कारण है कि लोग यहां आने से कतराते हैं।

5. द ब्लैक जंगल (The Black Forest)

यह जर्मनी में मौजूद है और ऐसा कहा जाता है कि इस जंगल में बिना सिर वाले घुड़सवार की आत्मा रहती है जो जंगल में सफेद घोड़े पर सवार होकर घूमती है और यह दुनिया की सबसे डरावने जंगल में से एक जंगल है।

(PT)

सनी देओल की फिल्मी से भी ज्यादा फिल्मी लव स्टोरी ! 14 साल में सगाई, डेब्यू से पहले सीक्रेट विवाह - पहली बार सामने आई पूरी कहानी !

दूधी : अस्थमा, पेट और त्वचा के लिए चमत्कारी औषधीय पौधा, जानिए घरेलू उपाय

कल्ट क्लासिक फिल्म 'पड़ोसन' ने पूरे किए 57 साल, बिंदू का किरदार निभाने से सायरा बानो ने किया था इनकार

दिल्ली: फर्जी पासपोर्ट लेकर भागा बदमाश थाईलैंड से गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामले दर्ज

सेहत का खजाना है अनार, आयुर्वेद में बताए गए हैं अनगिनत फायदे