दुनिया के 5 रहस्यमयी जंगल Wikimedia
Zara Hat Ke

दुनिया के 5 रहस्यमयी जंगल, किसी में होती है धन वर्षा तो किसी में रहते है भूत प्रेत

भले ही आज पेड़ पौधे कट रहे है और जंगलों का सफाया हो रहा है लेकिन दुनिया में अभी बहुत से जंगल है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे पेड़ पौधे और हरियाली पसंद ना हो। लेकिन अक्सर घने जंगलों को देखकर लोग डर भी जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसे बहुत से रहस्यमयी जंगल है जो बहुत अजीबोगरीब है और इनसे जुड़ी कहानियां आपको हैरान कर सकती है।

भले ही आज पेड़ पौधे कट रहे है और जंगलों का सफाया हो रहा है लेकिन दुनिया में अभी बहुत से जंगल है। आमतौर पर जंगल लोगों में रोमांच पैदा कर देते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि किसी को अकेले घने जंगल में भेज दिया जाए तो उसकी हालत खराब हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जंगलों के बारे में बताएंगे जिन्हें बहुत ही अजीबोगरीब माना जाता है और यह अपने आप में एक रहस्य हैं और इनसे जुड़ी कहानियां आपको हैरान कर सकती हैं।

1. टेक्सास (Texas)

इस जंगल को कैमेरॉन पार्क के नाम से भी जाना जाता है। कुछ लोग इसे पैरानॉर्मल जोन भी कहते हैं। यहां बहुत ही डरावनी घटनाएं होती हैं जिन्हें सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी।

2. डेविल ट्रैंपिंग ग्राउंड (Devils Tramping Ground)

नॉर्थ कैरोलिना में स्थित इस जंगल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां हर रात भूत प्रेत नाचते हैं और इसी कारण से यहां न कोई पेड़ को उगता है और ना ही कोई जानवर आता है।

3. डाउ हिल (Dowhill)

यह जंगल पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित है और यह बहुत से रहस्य से भरा हुआ है। इस बार जंगल के बारे में कहा जाता है कि यहां पर हर रात सिर कटे हुए लोग घूमते हैं और इसी कारण से लोग रात को यहां भूल कर भी नहीं आते।

जंगल

4. होया बस्यू (Hoia)

रोमानिया में स्थित इस जंगल को ट्रांसिल्वेनिया का "बरमूडा ट्रायंगल" भी कहते हैं। इस जंगल में बहुत से लोग रहस्यमय तरीके से गायब हो चुके हैं यही कारण है कि लोग यहां आने से कतराते हैं।

5. द ब्लैक जंगल (The Black Forest)

यह जर्मनी में मौजूद है और ऐसा कहा जाता है कि इस जंगल में बिना सिर वाले घुड़सवार की आत्मा रहती है जो जंगल में सफेद घोड़े पर सवार होकर घूमती है और यह दुनिया की सबसे डरावने जंगल में से एक जंगल है।

(PT)

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची

निया शर्मा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रूटीन, खुद एक्ट्रेस की बाहर आई 'आत्मा"!

Bollywood Films Based on Books: किताबों से निकली बॉलीवुड की खूबसूरत कहानियां