ब्रिटेन की लड़की से सोशल मीडिया पर मिला आगरा का लड़का IANS
Zara Hat Ke

ब्रिटेन की लड़की से सोशल मीडिया पर मिला आगरा का लड़का, रचाई शादी

हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

वह ब्रिटेन (Britain) में एक नर्स (Nurse) हैं और लड़का आगरा (Agra) की एक निजी फर्म में सेल्स मैनेजर हैं। वे सोशल मीडिया (Social Media) पर मिले, महामारी में एक दूसरे के विचारों को साझा किया और सोमवार को यहां बमरोली कटारा गांव में एक सादे समारोह में शादी कर ली। हन्ना हेविट ने पलेंद्र सिंह से शादी की, जिन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। वह पॉडकास्ट के जरिए उनके संपर्क में आई थी।

उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद, और अपनी-अपनी संस्कृतियों के बारे में तथ्यों पर चर्चा करना शुरू कर दिया और जल्द ही, उन्होंने ईमेल (E-mail) और टेलीग्राम (Telegram) आईडी को साझा किया और फिर कोविड संकट खत्म होते ही शादी करने का फैसला किया।

हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी।

पलेंद्र सिंह के पिता किसान हैं, जबकि उनका भाई पोलैंड में काम करता है।

अन्य विदेशी नागरिकों के विपरीत, हन्ना ने ताजमहल (Tajmahal) की पृष्ठभूमि के खिलाफ शादी करने का विकल्प नहीं चुना, बल्कि एक गांव की शादी का विकल्प चुना है।

आईएएनएस/PT

सर्वपितृ अमावस्या पर करें विशेष श्राद्ध, बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.69 अरब डॉलर बढ़कर 702.9 अरब डॉलर पर पहुंचा

बॉलीवुड की 10 ऐसी फिल्में जो राजनीति के काले चिट्ठे को दिखाती हैं!

दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

पीएम मोदी आज गुजरात में 34,200 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे