ब्रिटेन की लड़की से सोशल मीडिया पर मिला आगरा का लड़का IANS
Zara Hat Ke

ब्रिटेन की लड़की से सोशल मीडिया पर मिला आगरा का लड़का, रचाई शादी

हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

वह ब्रिटेन (Britain) में एक नर्स (Nurse) हैं और लड़का आगरा (Agra) की एक निजी फर्म में सेल्स मैनेजर हैं। वे सोशल मीडिया (Social Media) पर मिले, महामारी में एक दूसरे के विचारों को साझा किया और सोमवार को यहां बमरोली कटारा गांव में एक सादे समारोह में शादी कर ली। हन्ना हेविट ने पलेंद्र सिंह से शादी की, जिन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। वह पॉडकास्ट के जरिए उनके संपर्क में आई थी।

उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद, और अपनी-अपनी संस्कृतियों के बारे में तथ्यों पर चर्चा करना शुरू कर दिया और जल्द ही, उन्होंने ईमेल (E-mail) और टेलीग्राम (Telegram) आईडी को साझा किया और फिर कोविड संकट खत्म होते ही शादी करने का फैसला किया।

हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी।

पलेंद्र सिंह के पिता किसान हैं, जबकि उनका भाई पोलैंड में काम करता है।

अन्य विदेशी नागरिकों के विपरीत, हन्ना ने ताजमहल (Tajmahal) की पृष्ठभूमि के खिलाफ शादी करने का विकल्प नहीं चुना, बल्कि एक गांव की शादी का विकल्प चुना है।

आईएएनएस/PT

8 नवंबर का इतिहास: बड़ी बड़ी घटनाओं से लेकर लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन तक जानें क्या है ख़ास!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

क्या है वो द्विराष्ट्र सिद्धांत जिसने भारत और पाकिस्तान को अलग किया ?

1100 किलोमीटर ऑपरेशनल मेट्रो नेटवर्क के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क: मनोहर लाल

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की चार्जशीट पर फैसला सुरक्षित, 29 नवंबर को अगली सुनवाई