गांधी भवन Wikimedia
कला

मील का पत्थर : गांधी भवन

गांधी भवन ने स्वतंत्रता के बाद इतिहास के कई ऐतिहासिक क्षणों को जिया है। इस इमारत का उद्घाटन स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के द्वारा 1962 में किया गया ।

Poornima Tyagi

गांधी भवन पंजाब के चंडीगढ़ शहर में स्थित है।यह पंजाब के चंडीगढ़ शहर का एक प्रमुख स्थल है। यह आगंतुकों के लिए एक घर जैसा रहा है।यहां आप गांधी पर लिखी लगभग हर किताब पा सकते है। इसका डिजाइन ले कॉर्बूसियर के चचेरे भाई वास्तुकार पियरे जेनरेट द्वारा बनाया गया है। यह मोहनदास करमचंद गांधी के कार्य और शब्दों के अध्ययन को समर्पित एक भवन है। यह पानी के तालाब के बीच में बना एक सभागार हॉल है। इसमें गांधी पर लिखी बहुत सी पुस्तकों का एक बहुत बड़ा संग्रहालय है। गांधी भवन के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते वक्त आप "सत्य ही ईश्वर है" शब्द पढ़ सकते हैं। यह इमारत एक फ्लोटिंग कमल के फूल के रूप में विकसित है।

गांधी भवन ने स्वतंत्रता के बाद इतिहास के कई ऐतिहासिक क्षणों को जिया है। इस इमारत का उद्घाटन स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के द्वारा 1962 में किया गया ।वास्तव में इस इमारत में एक अद्भुत वास्तु कला देखने को मिलती है। आप इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आजादी के बाद बनी सबसे खूबसूरत संरचनाओं में से गांधी भवन भी एक है।

(PT)

गले की खराश से मुंह के छाले तक, संक्रमण दूर करने में कारगर इलायची

बेकरी से बॉलीवुड तक : चिप्स बेचते-बेचते बोमन ईरानी ने बनाई बॉलीवुड स्टार्स के बीच अपनी जगह

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस : माउस-की बोर्ड और एक क्लिक, मशीन नहीं जादू की छड़ी है कंप्यूटर

2 दिसंबर का इतिहास: फिलीपींस में ज्वालामुखी मलबा दुर्घटना से लेकर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

ओरियो का बड़ा खुलासा : दुनिया का नंबर-1 बिस्कुट, हाइड्रोस की कॉपी ! मार्केटिंग ने नकल को सुपरहिट बना दिया