कथा समागम IANS
कला

लखनऊ में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' का आयोजन

सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शोध संस्थान में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' आयोजित किया जाएगा। कथारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचन सत्रों की मेजबानी की जाएगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कहानी कहने की कला को पुनर्जीवित करने और बच्चों को पढ़ने के शौक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शोध संस्थान में दो दिवसीय उत्सव 'कथा समागम' आयोजित किया जाएगा। कथारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचन सत्रों की मेजबानी की जाएगी।

फाउंडेशन की संस्थापक नूतन वरिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह और लखनऊ से शिवमूर्ति और दिल्ली (Delhi) के सुभाष चंदर जैसे प्रमुख हिंदी (Hindi) लेखक दर्शकों के सामने लघु कथाएं सुनाएंगे जिसमें लखनऊ (Lucknow) के कई कॉलेजों के छात्र शामिल होंगे।

अवधी, कन्नौजी, बुंदेलखंडी और उर्दू (Urdu) में लिखी गई लोककथाएं भी लेखकों द्वारा सुनाई जाएंगी।

इस कार्यक्रम का समापन संजीव जायसवाल 'संजय' द्वारा लिखित कहानी 'मिलन' के वर्णन के साथ होगा, जिसे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समर्थन मिलेगा।

उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया (social media) का अत्यधिक उपयोग हमारे बच्चों और युवाओं को हमारी समृद्ध साहित्यिक विरासत से दूर ले जा रहा है। हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी को कहानी कहने की कला (art) से परिचित कराया जाए और उनमें पढ़ने की आदत डाली जाए।"

आईएएनएस/RS

7 नवंबर का इतिहास: वंदे मातरम् गीत से लेकर कैंसर जागरूकता दिवस तक की खास घटनाएं!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

दबंग महिला IPS सोनिया नारंग: जिसने विधायक को थप्पड़ मारकर दिखाई वर्दी की असली ताकत !

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय