ब्लॉग

द कश्मीर फाइल्स की तरह दो और मूवी लेकर आयेंगे अभिषेक अग्रवाल

NewsGram Desk

'द कश्मीर फाइल्स'(the kashmir files) की ऐतिहासिक सफलता के बाद निर्माता अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस मानवता पर आधारित दो और क्रूर ईमानदार कहानियों को बड़े पर्दे पर बताने के लिए तैयार हैं।

अभिषेक अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर घोषणा की है। अभिषेक अग्रवाल, विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी दो फिल्मों को पड्र्यूस करने वाले हैं, जो 'द कश्मीर फाइल्स(the kashmir files)' की तरह होंगी और तेज नारायण अग्रवाल उन्हें प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के अपने दिल दहला देने वाले चित्रण के साथ 'द कश्मीर फाइल्स(the kashmir files)' हाल ही में 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई, जिससे टीम से अगले प्रोजेक्ट की उम्मीद बढ़ गई।

'द कश्मीर फाइल्स(the kashmir files)' की शानदार शुरूआत के साथ ये रिलीज के बाद देश में चर्चा का विषय बन गई। निर्माता जल्द ही भारतीय इतिहास से जुड़ी कहानियों के बारे में अन्य विवरणों की घोषणा करेंगे।

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत