ब्लॉग

कार्बन फुटप्रिंट के बारे में भी जागरूकता बढ़ाएंगी अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

NewsGram Desk

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक जलवायु योद्धा भी हैं और अब वे कार्बन फुटप्रिंट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी काम करेंगी। भूमि 'काउंट अस इन' नाम के ग्लोबल सिटिजन इनीशिएटिव से जुड़ गईं हैं और वे इसकी जलवायु चैंपियन हैं। भूमि इसके साथ जुड़कर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में भारतीयों को प्रेरित करने और शिक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगी। बता दें कि वह पहले से ही क्लाइमेट वॉरियर नाम से लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रयास कर रही हैं।

पर्यावरण कार्यकर्ता भूमि ने कहा, "पर्यावरण की रक्षा करना मेरे जीवन का मिशन बन गया है और मैं भारत में जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 'काउंट अस इन' के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं। क्रिस्टियाना फिगर्स एक प्रेरणादायक इंसान हैं जिन्होंने इस ग्रह को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। अपने देश में मैं उनके साथ इस मुद्दे पर काम करने जा रही हूं।"

अभिनेत्री का मानना है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर युवाओं का आगे आना जरूरी है। उन्होंने कहा, "हम सभी को साथ आना है और अपने ग्रह की रक्षा करने के लिए काम, क्योंकि ईमानदारी से कहें तो हमारे पास कोई दूसरा ग्रह नहीं है।" यूएन की पूर्व क्लाइमेट चीफ क्रिस्टियाना फिगर्स ने कहा है, "जिस तरह से विज्ञान ने इसकी जरूरत जताई है हमारे पास 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को आधा करने के लिए एक दशक से भी कम का समय है।" (आईएएनएस)

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग नहीं मानते थे किसी भगवान को, एक किताब में लिखा इसका वजह

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

विशेष काम के लिए बाहर जाने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार