(NewsGram Hindi)  
ब्लॉग

रैना के ‘मैं ब्राह्मण हूँ’ के बाद जडेजा भी ट्विटर के मैदान में उतरे!

NewsGram Desk

सोशल मीडिया और खास कर ट्विटर एक ऐसा मंच है जहाँ ट्रेंडिंग में आय-दिन दिचस्प ट्रेंड दिख ही जाते हैं। बीते 2 दिनों से ट्विटर पर 'मैं भी ब्राह्मण' ट्रेंड कर रहा है, किन्तु अब इस ट्रेंड में 2 और हैशटैग जुड़ गए हैं। एक है 'मैं सर्व प्रथम हिन्दू हूँ' और RAJPUT BOY(राजपूत लड़का)। 'मैं भी ब्राह्मण' उन ट्रोलर्स के खिलाफ उठाया गया हैशटैग था जिन्होंने भारतीय टीम के पूर्व तेज-तर्रार बल्लेबाज सुरेश रैना को ब्राह्मण बताने पर ट्रोल किया था। जिसमें सबसे आगे थे स्वयं को अंबेडकरवादी बताने वाले भीम आर्मी के सोशल मीडिया कार्यकर्ता। इसमें एक ट्विटर हैंडल ने लिखा "रैना और रवींद्र, आप अपनी द्विज जाति का महिमामंडन कर सकते हैं। यह वर्ण व्यवस्था की महिमा है। लेकिन एक शूद्र और एक अछूत अपने वर्ण का महिमामंडन कैसे करेंगे?"

अब आपको बता दें की जिस तरह 'मैं भी ब्राह्मण' ट्रेंडिंग में ऊपर आया इसके ही समरूप 'मैं सर्वप्रथम हिन्दू' के हैशटैग को इस्तेमाल कर ट्वीट किया जाना शुरू हुआ। यह इसलिए क्योंकि कई एटीजंस को यह आभास हो चुका है कि आपसी मतभेद में क्षत्रु का फायदा है। आपको ज्ञात होगा कि आपसी मतभेद के कारण ही पंजाब और आंध्र में धर्मान्तरण को बढ़ावा मिल रहा है। बहरहाल सोशल मीडिया पर एक और हैशटैग जो सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है वह है RAJPUT BOY। जो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के ट्वीट बाद वायरल हो गया है। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर लिखा "हमेशा से राजपूत लड़का, जय हिंदी"।

इस ट्वीट के बाद कई नेटिजन्स ने रैना के साथ-साथ जडेजा को समर्थन दिया और #IsupportSureshRaina जैसे हैशटैग से ट्वीट करना शुरू किया।

आपको बता दें कि इन सभी हैशटैग के साथ हिंदुत्व से जुड़ा एक और हैशटैग ट्रेंडिंग में है। #ArrestRamkeshMeena को कई लोगों ने ट्वीट किया है। बीते दिन राजस्थान कांग्रेस के विधायक रामकेश मीणा और उनके समर्थकों ने आमागढ़ किले पर लगे भगवा ध्वज को फाड़ दिया था। इस कार्य को कांग्रेस का राजस्थान के साथ देश के हिन्दुओं पर हमला बताया गया है।

(SHM)

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की