फैसले के बाद प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर साझा की यह तस्वीर(Image: Prashant Bhushan, Twitter)  
ब्लॉग

प्रशांत भूषण पर लगे 1 रुपये के जुर्माने के बाद लोगों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘जुर्माना मतलब माफी’

NewsGram Desk

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण पर अदालत की अवमानना मामले में एक रुपये का जुर्माना लगाया है। शीर्ष अदालत ने न्याय व्यवस्था के खिलाफ ट्वीट करने पर भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी पाया था। फैसले के मुताबिक, भूषण को 15 सितंबर तक एक रुपया जमा करना होगा, नहीं तो तीन महीने जेल में रहने की सजा होगी। जुर्माना न चुकाने पर उन्हें तीन साल के लिए मुकदमा लड़ने से भी वंचित किया जा सकता है।

25 अगस्त को न्यायाधीश अरुण मिश्रा, बी.आर. गवई और कृष्ण मुरारी ने सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले भूषण ने अपने ट्वीट के लिए अदालत से माफी मांगने से इनकार कर दिया था।

फैसला सुनाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि बोलने की अजादी सबके पास है, लेकिन साथ ही दूसरे के अधिकारों का सम्मान भी जरूरी है।

कोर्ट ने कहा कि भूषण ने अपने सप्लीमेंट्री बयान को खूब हवा दी और अपने ट्वीट पर माफी मांगने से इनकार किया। कोर्ट ने कहा कि अगर भूषण एक रुपया जुर्माना के तौर पर नहीं जमा करते हैं तो उन पर तीन साल के लिए वकालत करने पर प्रतिबंध लग सकता है।(आईएएनएस)

फैसले के बाद प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर साझा की एक तस्वीर-

लोगों ने कहा अगर प्रशांत भूषण सच में माफी नहीं मांगना चाहते तो उन्हे 1 रुपया का जुर्माना भी नहीं देना चाहिए-

ओडिशा के बारीपदा में अग्निवीर वायु भर्ती रैली, 12 राज्यों के युवा ले रहे हिस्सा

कॉमेडियन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से ले रहे हैं ब्रेक, सामने आई ये वजह

दिशा पाटनी की हॉलीवुड फिल्म ‘हॉलीगार्ड्स’ का टीजर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ लॉन्च

उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत

मंदिर विवाद बना जंग का मैदान : थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष में 15 मौतें, सैकड़ों बेघर