बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार। (सोशल मीडिया)  
ब्लॉग

अक्षय कुमार मुझे सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो शो पर लेकर गए थे: राणा दग्गुबाती

NewsGram Desk

सुपरस्टार अक्षय कुमार को सुबह जल्दी उठने की आदत है और उनकी चाहत रहती है कि उनके सह-कलाकार भी उनकी इस दिनचर्या को अपनी जिंदगी में शामिल करें। अक्षय के साथ 'बेबी' और 'हाउसफुल 4' में काम कर चुके राणा दग्गुबाती ने हाल ही में उस एक किस्से को याद किया, जब अक्षय की वजह से उन्हें सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो इंटरव्यू में शामिल होना पड़ा था।

राणा ने कहा, "मैंने मुंबई में आकर अक्षय के साथ काम किया है। उनकी विचारधारा बॉम्बे से काफी हटकर है। मैंने अपनी आधी जिंदगी बॉम्बे में गुजारी है और मैं अक्षय के साथ ही रहा हूं। मैंने 'बेबी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्में भी की हैं। वह मुझे सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो शो पर लेकर गए थे।"

बॉलीवुड में अक्षय एक ऐसे स्टार हैं, जो अपने रहन-सहन, खान-पान और फिटनेस के चलते काफी मशहूर हैं और उनकी यही शैली और अंदाज उनके सह-कर्मियों सहित दर्शकों को खूब भाता है।(आईएएनएस)

मिसिसिपी से रॉकीज़ तक, कैसे बना अमेरिका 13 से 50 राज्यों का राष्ट्र?

50 साल का साथ और फिर भी अधूरी रही मोहब्बत, अशोक कुमार की दिल को छू लेने वाली कहानी

‘संघर्ष से स्टारडम’ तक, कैसे बदली आकाश दीप की जिंदगी की पिच?

भ्रष्टाचार की बेकाबू रफ्तार में मात खाता लोकपाल की धीमी चाल !

ट्रेन की मुलाकात से शादी तक : शत्रुघ्न और पूनम की कहानी, जहां आंसुओं से शुरू हुई थी मोहब्बत