ब्लॉग

अल कायदा तालिबान का करीबी बना रहेगा: संयुक्त राष्ट्र अधिकारी

NewsGram Desk

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी ने अफगान तालिबान के साथ अपने करीबी संबंध कायम रखे हुए हैं, जबकि उसने अमेरिका को यह आश्वासन दिया था कि वह समूह के साथ अपने संबंध खत्म कर लेगा।

टोलो न्यूज ने शनिवार को आईएस, अलकायदा और तालिबान के लिए अमेरिकी निगरानी टीम के समन्वयक एडमंड फिटन-ब्राउन के हवाले से बताया कि, "अफगानिस्तान में समूह के बड़े नेता और उनके सैकड़ों गुर्गे अब भी हैं।"

फिटन-ब्राउन के अनुसार, तालिबान ने अमेरिका के साथ चल रही शांति वार्ता के दौरान नियमित रूप से अलकायदा से परामर्श किया।

हालांकि टोलो न्यूज द्वारा भेजे गए एक संदेश में तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कुछ खुफिया समूह अफगानिस्तान में शांति की राह में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि 29 फरवरी को दोहा में दोनों ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत तालिबान ने अलकायदा सहित सभी आतंकवादी संगठनों के साथ सभी प्रकार के संबंधों को खत्म करने की हामी भरी थी। (आईएएनएस)

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान