अलेक्सा अब एक बार में पहचान जाएगी एक से ज़्यादा आवाज़ें। (Wikimedia Commons) 
ब्लॉग

अब अलेक्सा पहचान पाएगी एक से ज़्यादा आवाज़ें

NewsGram Desk

टेक दिग्गज अमेजन(Amazon) ने एलेक्सा(Alexa) की साउंड डिटेक्शन क्षमताओं(Sound Detection Capabilities) को और ज्यादा सुविधाओं के साथ विस्तारित किया है। एक टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एलेक्सा अब बहते पानी और उपकरणों की बीप की आवाज को पहचान सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इसका मतलब यह है कि यूजर्स एलेक्सा रूटीन सेट कर सकते हैं, जब वॉशर बीप करेगा तो इसका मतलब होगा कि लॉन्ड्री समाप्त हो गई है।

जब एलेक्सा को पता चलता है कि नल खुला छोड़ दिया गया है, तो यह यूजर्स को एक सूचना भी भेजेगा ताकि वे उसे बंद कर सकें।

अलेक्सा (Pixabay)

अमेजन ने पहले सितंबर में अपने कार्यक्रम में कहा था कि वह कस्टम ध्वनियों को पहचानने के लिए एलेक्सा को प्रोग्राम करने की क्षमता जोड़ देगा, लेकिन यह सुविधा अभी तक नहीं आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, दो नई ध्वनि की पहचान क्षमताएं न केवल यूजर्स को ऊर्जा बचाने में मदद करेंगी बल्कि वे आपके घरेलू उपयोगिताओं पर अनावश्यक शुल्क के भुगतान से बचना भी आसान बनाती हैं।
रिटेल दिग्गज ने अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन की भी घोषणा की है, जो आपको अतिरिक्त इको डिवाइस पर 'ऑक्यूपेंसी रूटीन' सेट करने की अनुमति देगा।

यह सुविधा आपके स्मार्ट स्पीकर को आस-पास की गति का पता लगाने और दिनचर्या शुरू करने की अनुमति देती है, जैसे रोशनी चालू करना। यह घड़ी के साथ 4-जेन इको, इको डॉट और इको डॉट सहित कई बेहतरीन एलेक्सा स्पीकर के साथ मिला है।

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपी है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी