ब्लॉग

पाकिस्तान में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना, श्रीलंकाई नागरिक की कर दी गई पीट-पीट कर हत्या

NewsGram Desk

पाकिस्तान(Pakistan) के पंजाब प्रान्त(Punjab Province) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पंजाब प्रान्त में एक श्रीलंकाई नागरिक(Srilankan Citizen) प्रियंता कुमार दियवदना की ईशनिंदा(Ishninda) के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के समर्थकों ने एक कपड़ा फैक्ट्री पर हमला किया और इसके जीएम दियवदना की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद भीड़ ने शव को जला दिया। एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट में खोपड़ी और जबड़े की हड्डी टूटने को मौत की वजह बताया गया है।

पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में बताया गया है की दियवदना की रीढ़ की हड्डी तीन जगह से टूट चुकी है और 99 प्रतिशत शरीर जल चूका है। दियवदना के पैर के पंजे की हड्डी छोड़कर पुरे शरीर की हड्डियां टूट चुकी हैं। पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया की पोस्टमॉर्टेम के बाद श्रीलंकाई नागरिक का शव लाहौर ले जाया जाएगा। वहां सारी क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी किये जाने के बाद शव को श्रीलंकाई दूतावास की सौंप दिया जाएगा। वहां से विशेष विमान से शव को श्रीलंका भेज दिया जाएगा।

श्रीलंका के नागरिक की हत्या में अबतक 800 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। (Wikimedia Commons)

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है एक व्यक्ति दियवदना को बचाने का भरसत प्रयास करता दिख है लेकिन गुस्से भीड़ उसे भी साइड कर देती है और शव को आग के हवाले कर देती है। पाकिस्तान सरकार पर दबाव पड़ने के बाद मामले में 800 से ज़्यादा लोगों पर आतंकवाद के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा गिरफ्तार 118 में से 13 संदिग्ध हैं। श्रीलंकाई संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने घटना की निंदा की और उम्मीद जताई की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान दोषियों को सजा और शेष श्रीलंकाई मज़दूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।