भारत सरकार ने आज चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 59 चीनी ऐपों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये 59 चीनी ऐप, कई दिनों से भारत सरकार की निगरानी में थे। सीमा पर चल रहे भारत-चीनी विवाद के वक़्त, भारत सरकार द्वारा की गयी, ये एक बड़ी कार्यवाही है। बैन हुई ऐप में टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, शेयर इट, कैमस्कैनर, जैसे कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।