गेहू की फसल । (Unsplash)  
ब्लॉग

पिछले साल से 4 फीसदी बढ़ा रबी फसलों का रकबा

NewsGram Desk

देश में रबी फसलों की बुवाई जोरों पर चल रही है और पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक रबी फसलों का रकबा चार फीसदी बढ़ गया है। खास बात यह है कि इस बार गेहूं के मुकाबले दलहन व तिलहन फसलों की खेती में किसानों की दिलचस्पी ज्यादा दिख रही है, हालांकि गेहूं बुवाई भी पिछले साल से ज्यादा हो चुकी है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में किसानों ने 348.24 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बुवाई पूरी कर ली है जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान रबी फसलों का रकबा 334.78 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार पिछले साल से रबी फसलों का रकबा 13.46 लाख हेक्टेयर यानी चार फीसदी ज्यादा हो चुका है।

दलहनी फसलों की बुवाई 99.45 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस अवधि में 87.80 लाख हेक्टेयर में हुई थी। वहीं, तिलहनों की बुवाई पिछले साल के 58.73 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 61.64 लाख हेक्टेयर में हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सरसों की बुवाई 57.44 लाख हेक्टेयर में हुई। गेहूं का रकबा देशभर में अब तक 151.58 लाख हेक्टेयर हुआ है जो कि पिछले साल इस समय तक 150.49 लाख हेक्टेयर था।

हालांकि, किसानों ने मोटे अनाजों की खेती अब तक 27.39 लाख हेक्टेयर में की है जबकि पिछले साल इस अवधि में मोटे अनाजों की बुवाई 28.91 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।(आईएएनएस)

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची