अर्जेटीना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया है। (Unsplash )  
ब्लॉग

अर्जेटीना ने रूसी वैक्सीन ‘स्पुतनिक-वी’ को पंजीकृत किया

NewsGram Desk

कोरोनावायरस की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अर्जेटीना ने मंजूरी दे दी है। अर्जेटीना ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) की वैक्सीन 'स्पूतनिक-वी' को मंजूरी दी है। इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला वह पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया है। अर्जेटीना के राष्ट्रीय ड्रग्स, खाद्य पदार्थ एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रशासन ने आधिकारिक रूप से टीकाकरण के लिए रूस की 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को पंजीकृत किया है।

10 दिसंबर को आरडीआईएफ और अर्जेंटीना सरकार ने देश में स्पुतनिक-वी वैक्सीन की एक करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने कई वैक्सीन उत्पादन स्थलों का निरीक्षण किया, जो अर्जेंटीना को स्पुतनिक-वी की आपूर्ति करेंगे। अर्जेटीना को वैक्सीन की आपूर्ति भारत, चीन, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में आरडीआईएफ के अंतरराष्ट्रीय भागीदारों द्वारा की जाएगी।

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के निदेशक किरिल दिमित्रिव ने कहा, "अर्जेंटीना के नियामक ने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी अतिरिक्त परीक्षणों के बिना रूस में तीन चरणों में किए गए क्लीनिकल ट्रायल्स (नैदानिक परीक्षणों) के नतीजों के आधार पर दी है। यह स्पूतनिक-वी के नैदानिक परीक्षणों की गुणवत्ता की एक महत्वपूर्ण स्वीकारोक्ति है।" (आईएएनएस )

दिशा पाटनी की हॉलीवुड फिल्म ‘हॉलीगार्ड्स’ का टीजर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ लॉन्च

उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत

मंदिर विवाद बना जंग का मैदान : थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष में 15 मौतें, सैकड़ों बेघर

अफगानिस्तान : भूकंप से मरने वाली की संख्या बढ़कर 1,124 पहुंची, भारत की मदद पर विदेश मंत्री ने जताया आभार

युद्ध नहीं शांति की दरकार है दुनिया को, इतिहास से सबक लेने की जरूरत