सबको पीछे छोड़ सकता हैं बीए.2 वेरिएंट!  
ब्लॉग

सबको पीछे छोड़ सकता हैं बीए.2 वेरिएंट!

NewsGram Desk

वैज्ञानिकों ने बीए.2(ba.2 variant) से जुड़े 21 वायरल ऑफस्प्रिंग का पता लगाया है, जो ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक मिले सबसे सफल सबवेरिएंट को भी पीछे छोड़ सकते हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीए.2 काफी तेजी से म्यूटेशन कर कभी-कभी स्लीकर में बदल जाता है और अविश्वसनीय रूप से अपना तेज संस्करण बना लेता है।

जबकि अधिकांश म्यूटेशन अंडरअचीवर्स की तरह दिखते हैं और इनमें से दो शाखाएं – बीए.2.12.1(ba.2 variant) और बीए.2.12 – मध्य न्यूयॉर्क में कोविड-19 के मामले बढ़ा रही हैं और कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से एक, बीए.2.12.1 अन्य क्षेत्रों में भी बीए.2 को पीछे छोड़ रहा है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के अनुसार, बीए.2.12.1(ba.2 variant) पिछले सप्ताह अमेरिका में 19 प्रतिशत नए कोविड संक्रमण का कारण बना, जो एक सप्ताह पहले अनुमानित 11 प्रतिशत मामलों से अधिक था। महामारी विज्ञानी और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के जीनोमिक वैज्ञानिक ट्रेवर बेडफोर्ड के अनुसार, जिस गति से बीए.2.12.1 बीए.2 से आगे निकल रहा है। बीए.2(ba.2 variant) और बीए.1 वेरिएंट भी यह लगभग उतने ही तेज हैं।

पिछले हफ्ते आए सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, बीए.2 अनुमानित 74 प्रतिशत कोविड-19 मामलों का कारण बना, जो एक सप्ताह पहले लगभग 76 प्रतिशत था। एक साथ, बीए.2(ba.2 variant) और बीए.2.12.1 ने पिछले सप्ताह अमेरिका में अनुमानित 93 प्रतिशत नए कोविड मामलों का हिसाब लगाया। सीडीसी के प्रवक्ता क्रिस्टन नोर्डलंड के हवाले से कहा गया, "बीए.2.12.1 अन्य बीए.2 सबलाइनेज की तुलना में अमेरिका में अनुपात में तेजी से बढ़ा है।"

आईएएनएस(LG)

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हैजा के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई, बताया तेज कार्रवाई की है जरूरत

भाजपा नेता अन्नामलाई ने जी.के. मूपनार को किया याद , दावा- '2026 में बदलेगी तमिलनाडु की राजनीति'

नोएडा : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का किया उद्घाटन

उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

'तन्वी द ग्रेट' और 'कुछ भी हो सकता है' के लिए कोलकाता पहुंचे अनुपम खेर, साझा किया वीडियो