एमेजॉन एलेक्सा ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ साझेदारी की घोषणा की। (Twitter) 
ब्लॉग

एमेजॉन एलेक्सा पर फैन्स सुन सकेंगे बिग बी की आवाज

NewsGram Desk

अपने फैन्स को यूनीक व्वॉइस एक्सपीरिएंस देने के लिए एमेजॉन एलेक्सा ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ साझेदारी की घोषणा की। एमेजॉन एलेक्सा टीम बिग बी के साथ मिलकर काम करेगी और उनकी आवाज को कैद करते हुए कस्टमर्स के लिए एक नया व्वॉइस एक्सपीरिएंस लाने का प्रयास करेगी।

इसके तहत एमेजॉन एलेक्सा अपने कस्टमर्स को जोक्स, वेदर, शायरी, मोटिवेशनल कोट्स और अन्य चीजें उपलब्ध कराएगा।

एमेजॉन इंडिया के कंट्री लीडर फॉर एलेक्सा पुनीष कुमार ने कहा है कि बिग बी की आवाजा एलेक्सा डिवाइसेज पर अगले साल तक उपलब्ध हो जाएगी।

एलेक्सा अमेरिका में कई सेलीब्रिटीज की आवाज का उपयोग करता है। इनमें सैमुएल जैकसन प्रमुख हैं लेकिन भारत में पहली बार किसी बॉलीवुड हस्ती की आवाज का उपयोग होने जा रहा है।(आईएएनएस)

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज