ब्लॉग

भाजपा नेता ने धर्म के नाम पर फिल्मजगत को आड़े हाथों लिया, सैफ अली खान ने मांगी माफी

NewsGram Desk

अभिनेता सैफ अली खान ने अपने मानवीय रावण वाले बयान के लिए ट्रोल होने के बाद माफी मांगी है। वह कहते हैं कि भगवान राम हमेशा उनके लिए धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' रावण के 'मानवीय' पक्ष को दिखाने वाली है। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 2022 में रिलीज की जाएगी।

भाजपा नेता राम कदम के ट्वीट्स

भाजपा नेता ने रविवार को लिखा, "अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' के बारे में एक बेहद चौंकाने वाला बयान देते हैं। रावण का किरदार निभाने वाले सैफ, रावण द्वारा सीता मां का अपहरण करने पर सफाई देंगे। रावण के मानवीय पक्ष को दिखाया जाएगा और श्रीराम के खिलाफ रावण के युद्ध को उचित बताया जाएगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "निर्देशक ओम राउत आपने 'तानाजी' बनाई, जिसे दुनियाभर में खूब सराहा गया, यह हिंदू गौरव और मराठी अस्मिता के साथ न्याय करती है। लेकिन अगर आदिपुरुष ने रावण को सकारात्मक रोशनी में दिखाने की योजना बनाई और सीता मां के अपहरण के अमानवीय कृत्य को सही ठहराया। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। आशा है कि बेहतर समझेंगे।"

भाजपा नेता राम कदम ने इसके बाद फिल्मजगत को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "किसी को भी किसी धर्म की भावनाएं आहात करने का अधिकार नहीं।"

सैफ अली खान का नया बयान

इस पर माफी मांगते और सफाई देते हुए सैफ ने कहा, "मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार के दौरान मेरे एक बयान ने विवाद और लोगों की भावनाओं को आहत किया है। मेरा ऐसा इरादा कभी नहीं था या न मैंने जानबूझकर कुछ कहा। मैं ईमानदारी से सभी से माफी मांगना चाहता हूं और अपना बयान वापस लेना चाहता हूं। भगवान राम हमेशा से मेरे लिए धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं। 'आदिपुरुष' बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम मिलकर महाकाव्य को बिना किसी विकृतियों के प्रस्तुत करने का काम कर रही है।"

यह भी पढ़ें – मैं आज भी पैसों के लिए नहीं लिखता : अन्नू रिज़वी

आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी

तेलुगू सुपरस्टार प्रभाष और अभिनेता सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की रिलीज की डेट कंफर्म हो गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर हैं। में तेलुगू सुपरस्टार प्रभास भी हैं।

सैफ ने इससे पहले ओम राउत के निर्देशन में ही बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वारियर में काम किया था। उस फिल्म में भी सैफ ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था।

अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए – Christopher Nolan: Indian Films Are Wonderful And Are Kind Of Fundamental

ऐसा पहली बार नहीं

जी हाँ, इस बात से तो आप भी अनजान नहीं होंगे कि हमारे देश में फिल्मों को लेकर भीड़ में हंगामा होना आम बात है। हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में नेटफ्लिक्स वेबसीरीज 'A Suitable Boy' के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

वेबसीरीज के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है। यह किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दिखाया गया है। इसी वजह से कई लोगों की भावनाओं को चोट लग गयी। गौरव तिवारी ने कहा था कि अगर नेटफ्लिक्स ने वीडियो नहीं हटाया तो भाजपा युवा मोर्चा सड़कों पर उतरा आएगा। साथ ही तिवारी ने नेटफ्लिक्स की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

श्रोत – आईएएनएस

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।