ब्लॉग

हिन्दू संस्कृति और हिंदुत्व धूमिल करता आ रहा है बॉलीवुड

Shantanoo Mishra

बॉलीवुड का नाम देश एवं विदेशों में काफी चर्चित है। अभिनेताओं को जितना सम्मान और प्यार मिलता है शायद ही और किसी को इतना मिलता हो। किन्तु क्या बॉलीवुड एक धर्म और उसकी संस्कृति को धूमिल करने की फ़िराक में है। क्या सनातन को बॉलीवुड नीचा दिखाता आ रहा है? यह सवाल कई लोग करते हैं और समय-समय पर करते हैं। निर्देशक Swaroop RSJ द्वारा बनाई गई नई फिल्म का पोस्टर कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है। फिल्म का नाम है 'Mission Impossible' जो Matinee Entertainment के बैनर तले निर्मित हुई है। इस फिल्म के पोस्टर में तीन बच्चे तीन देवताओं 'हनुमान, शिव और कृष्ण' के वेशभूषा में खड़े हैं। किन्तु विवादास्पद यह है कि तीनों बच्चों के हाथ में देसी बन्दूक है जिसे कई लोग कट्टा भी कहते हैं लिए खड़े हैं।

मिशन इम्पॉसिबल फिल्म का विवादास्पद पोस्टर।(सोशल मीडिया)

इस पोस्टर पर कई लोगों ने ट्विटर के माध्यम से आपत्ति व्यक्त की है। जिनमे से एक ट्विटर यूजर अतुल आहूजा लिखते हैं कि "पहले हिन्दू और सनातन धर्म का अनादर करो, और जब लोग आपत्ति जताएं तो आसानी से माफी मांग लो। यह पब्लिसिटी स्टंट आज-कल फैशन में है।" ऐसी ही कई और आपत्तियों के बाद मैटिनी ने माफ़ी मांगी थी और पोस्टर को बदलने की बात साझा की थी।

किन्तु यह मामला नया नहीं है। ट्विटर पर एक पेज है 'Gems of Bollywood' जिस पर बॉलीवुड द्वारा फैलाई जा रही घृणा को सामने लाया जा रहा है। हाल ही में Bhumi Pednekar की फिल्म Durgamati अमेज़न प्राइम पर आई है जो कि 2018 में आई तेलगू फिल्म भागमती रीमेक है। इस फिल्म में क्या आपत्तिजनक यह 'Gems of Bollywood' ने सफाई से दिखाया है। यह फिल्म ज़्यादा सफल नहीं रही।

ऐसे एक नहीं कई ट्वीट हैं जिन्हे देखने के उपरांत आपको आभास होगा कि कितने वर्षों से बॉलीवुड हिन्दू और हिंदुत्व को नीचा दिखता आ रहा है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।