कंगना रनौत,, बॉलीवुड अभिनेत्री।(Image Source: Kangana Ranaut Instagram Video)  
ब्लॉग

अजय पंडिता के मौत पर चुप्पी साधे ‘बॉलीवूड’ की, ‘क्वीन’ कंगना रानौत ने उड़ाई धज्जियां, देखें विडियो

NewsGram Desk

कश्मीर में अजय पंडिता की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पूरा लिब्रल और वामपंथी धड़ा चुप्पी साधे बैठा है। वो लोग, जो अमरीका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर इंसाफ मांग रहे थे, #BlackLivesMatter के हैशटैग चला रहे थे, आज उन्ही लोगों ने अपने देश के कश्मीरी पंडित अजय पंडिता की मौत पर आँखें मूँद ली है।

करीब 30 साल पहले इस्लामी आतंकवादी संगठनो द्वारा कश्मीरी पंडितों को डरा और धमका कर कश्मीर से भगा दिया गया था, जिन पंडितों ने हिम्मत दिखाई उन्हे गोलियों से भून कर मार दिया गया। इन घटनाओ पर हमारे बुद्धिजीवियों और वामपंथियों ने ना तब बोला था, ना अब बोल रहे हैं। इनमे एक सबसे बड़ा धड़ा बॉलीवूड के उन कलाकारों का है जिनकी ज़ुबान मुसलमानों या आतंकवादियों के मरने पर ही खुलती है।ये लोग हिन्दू की हत्या या मुसलमान के अपराध पर ये अपना सर मिट्टी में डाल लेते हैं।

ऐसे ही लोगों को आज बॉलीवूड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने जम कर लपेटा है। इन्स्टाग्राम पर डाले गए एक विडियो में कंगना ने ऐसे ढोंगी अभिनेता/अभिनेत्री और 'बुद्धिजीवियों' की धज्जियां उड़ा दी है। विडियो में कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है की 1990 में अपना घर छोड़ आए कश्मीरी पंडितों को वापस से कश्मीर में बसाया जाए।

देखें विडियो-

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची

निया शर्मा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रूटीन, खुद एक्ट्रेस की बाहर आई 'आत्मा"!

Bollywood Films Based on Books: किताबों से निकली बॉलीवुड की खूबसूरत कहानियां