ब्लॉग

China ने Ladakh में Hot Springs के पास तीन मोबाइल टावर लगाए

NewsGram Desk

लद्दाख(Ladakh) के एक स्थानीय पार्षद कोन्चोक स्तान्जिन ने रविवार को कहा कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के बिल्कुल पास हॉट स्प्रिंग(Hot Springs) में तीन मोबाइल टावर स्थापित किये हैं। चुशुल के पार्षद ने ट्वीट करके कहा, "पैंगोंग झील(Pangong Lake) पर पुल बनाने के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग(Hot Springs) में तीन मोबाइल टावर का निर्माण किया है। यह इलाका भारत के बिल्कुल पास है। क्या यह चिंता का विषय नहीं। हमारे पास उन गांवों में भी 4जी की सुविधा नहीं है, जहां लोग रहते हैं। मेरे क्षेत्र के 11 गांव 4जी नेटवर्क सेवा के दायरे के बाहर हैं।"

भारत ने जनवरी में पैंगोंग झील(Pangong Lake) पर चीन(China) द्वारा पुल बनाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुये कहा था कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है।

तब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि चीन उस क्षेत्र में पुल बना रहा है, जिस पर वह पिछले 60 साल से कब्जा किये हुये है। भारत ने इस कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है।

यह पुल झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे को जोड़ता है, जिससे चीन की सेना का आवागमन आसानी से हो पायेगा।

आईएएनएस(DS)

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान