ब्लॉग

आसिफ के सामने रोना शुरू कर देते थे डिविलियर्स : अख्तर

NewsGram Desk

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स उनके टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ सामने रोना शुरू कर देते थे। अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह कहा था।

अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "वसीम अकरम से भी बड़ा, जिसे मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वह मोहम्मद आसिफ है। मैंने वास्तव में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है। लक्ष्मण ने एक बार कहा था, "मैं इस आदमी का सामना कैसे करूंगा। डिविलियर्स ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान सचमुच रोना शुरू कर दिया था।"

अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि आसिफ के बाद बुमराह ही स्मार्ट गेंदबाज हैं।उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में लोगों को बुमराह की फिटनेस पर संदेह था, यहां तक कि मैंने भी उन्हें करीबी से देखा है। उनका बाउंसर सबसे तेज आता है।" (आईएएनएस)

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल