ब्लॉग

दिल्ली की हवा हो रही प्रदूषित एयर क्वालिटी इंडेक्स 761 के पार

NewsGram Desk

दिल्ली के लोग मंगलवार की सुबह बेहद प्रदूषित हवा के बीच जागे क्योंकि यहां की हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 761 पर था क्योंकि पीएम10 प्रमुख प्रदूषक था। वहीं शहर में ²श्यता सीमा सुबह 9 बजे 192 मीटर पर थी।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में डाल दिया है। सफर ने कहा कि पीएम10 प्रदूषक 573 पर गंभीर श्रेणी में है जबकि पीएम2.5 प्रदूषक भी 384 की गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

बता दें कि 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, वहीं 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर/खतरनाक चिह्न्ति किया गया है। (आईएएनएस)

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट