ब्लॉग

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अब्दुल कलाम वाटिका करने की मांग

NewsGram Desk

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम(South Delhi Municipal Corporation) में भाजपा के मुनिरका वार्ड से पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द(Ramnath Kovind) को एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन(Rashtrapati Bhavan) में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका(Abdul Kalam Vatika) के नाम पर रखने की मांग की है। निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में लिखा है, मुगल काल में मुगलों द्वारा पूरे भारत में जिस प्रकार से आक्रमण किए गए और देश को लूटा था। वहीं देशभर में मुगल आक्रांताओं के नाम से लोगों में रोष हैं। जिन्होंने भारत की संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया उनको प्रचारित न किया जाए।

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Wikimedia Commons)

इसलिए मुगल गार्डन का नाम पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डाक्टर अब्दुल कलाम वाटिका पर रखा जाए। अब्दुल कलाम देश के लिए आदर्श हैं। उनके जीवन के संघर्ष से युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने आगे लिखा है कि, उनका विज्ञान और राष्ट्रपति के तौर पर योगदान भी प्रेरणादायक रहा है। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह फैसला लिया जाना चाहिए।

दरअसल इससे पहले वही पार्षद टोकस मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने की मांग कर चुके हैं।

Input-IANS; Edited By-Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा