ब्लॉग

ड्वेन जॉनसन ” The Rock ” : हर व्यक्ति को एक बेटी की जरूरत

NewsGram Desk

हॉलीवुड और डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन का कहना है सभी व्यक्ति एक बेटा चाहता है, लेकिन सभी व्यक्ति को एक बेटी की जरूरत होती है। 'द रॉक' के रूप में प्रसिद्ध इस एक्शन हीरो ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी एक बेटी का हाथ पकड़े हुए चलते हैं।

उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति एक बेटा चाहता है, लेकिन हर व्यक्ति को एक बेटी की जरूरत होती है। मेरी जिंदगी में सभी लड़कियां मेरी बराबरी की हो गई हैं।"

उन्होंने कहा, "और एक आदमी के रूप में मुझे आशा है कि वह इन बड़े डायनासोर के हाथों को पकड़े हुए कभी नहीं थकेगी, हालांकि मुझे संदेह है कि एक दिन वह ऐसा करेगी।"

जॉनसन की तीन बेटियां हैं। (आईएएनएस )
 

10000 की नौकरी करने वाले ओमजी शुक्ला सिक्योरिटी गार्ड को मिला 3 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस!

'थामा' की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई भी जारी

'पूरो' हमेशा मेरे दिल में रहेगी, 'पिंजर' के 22 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने याद किए पुराने दिन

जितना असली बनो, उतने अकेले हो जाते हो: गीता का गहरा संदेश

लंबे समय तक खड़े रहने या बैठने से सूज जाते हैं पैर? अपनाएं ये प्राकृतिक तरीके, मिलेगा तुरंत आराम