ब्लॉग

बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रयासों से महामारी से उबर सकेंगे : जी20 में पीएम मोदी

NewsGram Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस साल सऊदी अरब की अध्यक्षता में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के 15 वें संस्करण में हिस्सा लिया। शिखर सम्मेलन में मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से कोविड-19 महामारी से तेजी से उबर सकेंगे।

मोदी ने ट्वीट किया कि जी20 नेताओं के साथ उनकी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद भी दिया। कोरोनावायरस महामारी के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी के साथ बातचीत करने वालों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल थे।

एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, "जी20 शिखर सम्मेलन में मैंने प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता और हमारे ग्रह के प्रति विश्वास रखने के लिए एक नया ग्लोबल इंडेक्स विकसित करने की जरूरत को सामने रखा।"

मोदी ने कहा, "हमारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आने से समुदायों को संकट से सामूहिक रूप से और आत्मविश्वास के साथ लड़ने में मदद मिलेगी। हमारे ग्रह पृथ्वी के प्रति भरोसे की भावना हमें स्वस्थ और समग्र जीवन शैली के लिए प्रेरित करेगी।"

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, "प्रतिभा पूल बनाने के लिए मल्टी-स्किलिंग और री-स्किलिंग हमारे कार्यकर्ताओं की गरिमा और लचीलापन को बढ़ाएगी। नई प्रौद्योगिकियों के मूल्य को मानवता के लिए उनके लाभ से मापा जाना चाहिए।" (आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।