ब्लॉग

शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश: जेपी नड्डा

NewsGram Desk

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जवानों के शहीद होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda ने गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकट की घड़ी में जवानों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा, हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस संकट की घड़ी में सारा देश आपके साथ है।

इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को मैं नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर (Bijapur) सीमा पर बीते शनिवार को नक्सलियों ने पुलिस सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। इस दौरान पांच जवान शहीद हुए तो 10 नक्सली (Naxalites) भी मारे गए। घटना के बाद से अन्य कई जवान मिसिंग बताए जा रहे हैं। (आईएएनएस-SM)

16 नवंबर का इतिहास: चक्रवात ‘सीडर’ से लेकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

गोरे हब्बा: कर्नाटक का रंगीन त्योहार जहां लोग गोबर से खेलते हैं

जानिए मुस्लिम धर्म में किसे कहते है मौलवी, इमाम और काजी ?

धर्मेंद्र–हेमा मालिनी का रिश्ता: उनका प्यार, शादी और सच की पूरी कहानी

15 नवंबर से टोल प्लाजा में बदलाव, नहीं देंगे ध्यान तो चुकाना पड़ेगा दोगुना टोल