फ़ास्ट 9 या एफ9 का पोस्टर। (F&F, Facebook)  
ब्लॉग

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की फ्रेंचाइजी का 11वीं फिल्म के बाद होगा अंत

NewsGram Desk

'फास्ट एंड फ्यूरियस' की आगामी 10वीं और 11वीं फिल्म के रिलीज होने के बाद काफी लंबे समय से चली आ रही इस फ्रेंचाइजी का अंत हो जाएगा। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन लिन इन आखिरी दो फिल्मों का निर्देशन करेंगे, जिन्होंने सीरीज की तीसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और नौवें किस्त का निर्देशन किया है।

'फास्ट 9' सहित इस फ्रेंचाइजी की अब तक आठ फिल्में आई हैं। कुछ मार्केट्स में 'फास्ट 9' को 'एफ 9' के नाम से भी पुकारा जा रहा है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज होने वाली है। पहले यह मई, 2020 में जारी होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।

'फास्ट 9' या 'एफ 9' में विन डीजल, मिशेल रोड्रिग्ज, जोर्डाना ब्रियुस्टर, लुकास ब्लैक, हेलेन मिरेन, चार्लीज थेरॉन और सुंग कांग सहित कई और सितारें नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कलाकारों की सूची में जॉन सीना को भी शामिल किया गया है। फिल्म में वह जैकॉब का किरदार निभाएंगे, जो डोम टेरेटो (डिजेल द्वारा निभाया गया किरदार) का भाई है।(आईएएनएस)

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?