ब्लॉग

महामारी में बड़े पैमाने पर फिल्म बनाना आसान नहीं: रंजीत तिवारी

NewsGram Desk

निर्देशक रंजीत एम. तिवारी ने आगामी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म निर्माता ने कहा कि बड़े बजट की फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी के समर्थन ने बहुत मदद की। रंजीत ने आईएएनएस से कहा, "महामारी में बड़े पैमाने पर फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है। पूरी टीम, खासकर जैकी के सहयोग से, हम इसे करने में सक्षम थे। फिल्म बहुत मेहनत और प्यार से बनाई गई है।"

ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया।

यह फिल्म पहली बॉलीवुड परियोजना है जिसे महामारी के दौरान बायो बबल में शूट किया गया है। टीम ने राजधानी में एक भव्य ट्रेलर लॉन्च किया था।

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar, Twitter)

उन्होंने कहा, "जैकी एक बेहद भावुक इंसान है, वह कहानियों को अलग तरीके बताना चाहते है और एक त्रुटिहीन रचनात्मक ²ष्टिकोण के साथ स्पष्ट समझ रखते है। हमने सहयोगियों के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। और कहीं न कहीं हम अच्छे दोस्त बन गए हैं। वह रचनात्मक प्रतिभा को फलने-फूलने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक उत्साहजनक वातावरण बनाते है।"

'बेल बॉटम' में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

–(आईएएनएस-PS)

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक