ब्लॉग

आज़ादी के बाद पहली बार भारत ने इस तरह की तकनीकी मंदी में किया प्रवेश

NewsGram Desk

हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था ने जुलाई और सितंबर के बीच 7.5 प्रतिशत का संकुचन देखा। उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के बीच भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से आज़ादी के बाद पहली बार भारत ने इस तरह की तकनीकी मंदी (technical recession) में प्रवेश किया है।

असल में तकनीकी मंदी (technical recession) उस स्थिति को कहते हैं जब किसी देश की अर्थव्यवस्था में दो तिमाहियों (quarters) से लगातार संकुचन देखने को मिल रहा हो।

हालांकि पिछली तिमाही के हिसाब से तुलना करें तो इस तिमाही में सुधार आया है। पिछली तिमाही में 23.9 प्रतिशत संकुचन दर्ज किया गया था। इस तिमाही में अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत संकुचित हुई। लेकिन यह आंकड़े संकेत देते हैं कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्योंकि यह देश में नौकरियां पैदा करने की मांग को पुनर्जीवित कर देती है, जो कि इस कोरोनाकाल में एक कठिन प्रयास साबित हो सकता है।

संकुचन के दो क्रमिक क्वार्टर का मतलब है कि देश ने 1947 के बाद पहली बार "तकनीकी मंदी (technical recession)" दर्ज की है।

बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की गिनती में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। (Unsplash)

आपको बता दें कि महामारी के प्रकोप की चपेट में रहने के बावजूद 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और जर्मनी सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं द्वारा दर्ज की गई वृद्धि ने दुनिया को हैरान कर दिया है।

भारत के केंद्रीय बैंक (Central Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा जारी किए गए अनुमानों के अनुसार, इस साल अर्थव्यवस्था में 9.5 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (The International Monetary Fund) ने इस बीच यह अनुमान लगाया है कि भारत की अर्थव्यवस्था इस वर्ष 10.3 प्रतिशत संकुचित होगी। ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स (Oxford Economics) द्वारा नवंबर में जारी हुई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के मार्मिक प्रभाव में कमी आने के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था सबसे बुरी तरह घायल रहेगी।

अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए – Your Complete Guide On How To Select The Best Credit Card

देखा जाए तो भारत की अर्थव्यवस्था महामारी से पहले भी संघर्ष करती दिख रही थी। वायरस ने आ कर वैश्विक गतिविधि को प्रभावित तो किया ही और साथ ही साथ सख्त लॉकडाउन ने देश को एक गंभीर झटका भी दिया है।

136 करोड़ लोगों की आबादी वाले विशाल भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोज़गार हो गए। जिसमें लाखों प्रवासी श्रमिक (migrant workers) शामिल हैं।

ऐसे तो सरकार ने लॉकडाउन में ढील दे कर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की है। मगर आज देश में बढ़ते कोरोना के मामले और किसानों की पीड़ा हवा का रुख किस ओर मोड़ेगी, यह तो वक़्त ही बताएगा। (VOA)

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत