ब्लॉग

गहलोत का भागवत को पलटवार,जब सभी भाईचारे से रहेंगे तो बनेगा अखंड भारत

NewsGram Desk

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को आरएसएस(RSS) पर सरदार पटेल, बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे दिग्गज नेताओं के नामों को भुनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने उन पर कभी विश्वास नहीं किया, लेकिन वे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए उनका नाम ले रहे हैं।

सीएम गहलोत(Ashok Gehlot) ने कहा, "न तो जनसंघ, न अब भाजपा और न ही आरएसएस ने कभी उन पर विश्वास किया, लेकिन अब वे चुनावी लाभ के लिए उनका नाम ले रहे हैं।" वह आरएसएस के दिग्गज मोहन भागवत के उस दावे पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले 15 साल में अखंड भारत का निर्माण होगा।

गहलोत(Ashok Gehlot) ने कहा, "वे अखंड भारत की बात करते हैं, लेकिन सरदार पटेल ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने इसे लिखित रूप में दिया था कि वे कभी भी राजनीति में भाग नहीं लेंगे और केवल सांस्कृतिक कार्यों और सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे।"

आरएसएस(RSS) को वास्तव में सभी जातियों और धर्मों के लोगों को प्रेम, सद्भाव और अहिंसा का संदेश फैलाने के लिए प्रत्येक घर का दौरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखंड भारत तब बनेगा, जब सभी जातियों का प्रत्येक व्यक्ति भाईचारे और प्रेम से रहने लगेगा।

आईएएनएस(UP)

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम