अभिनेत्री बिदिता बाग । (Pinterest )  
ब्लॉग

ओटीटी की वजह से अच्छे कलाकारों को उनका बकाया मिल रहा : बिदिता बाग

NewsGram Desk

अभिनेत्री बिदिता बाग 'द मिसिंग स्टोन' के साथ ओटीटी सीरीज में अपनी वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह 'भौकाल' और 'अभय 2' में काम कर चुकी हैं। इस साल पर्दे पर उनकी उपस्थिति लगातार बरकरार रही, इस बात से अभिनेत्री काफी खुश हैं। उन्होंने इस पर आईएएनएस को बताया, "मैं इन परियोजनाओं पर पिछले करीब एक साल से काम कर रही हूं और यह एक संयोग ही है कि ये सभी परियोजनाएं एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। हां, पर्दे पर मेरी उपस्थिति लगातार बरकरार रही है क्योंकि एक निश्चित समय के भीतर ही कई सारे शोज रिलीज हो गए हैं।"

बिदिता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहा, "हम जैसे कलाकारों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट अपनी प्रतिभा को साबित करने का एक बेहतर माध्यम है, क्योंकि हमें यहां काम ज्यादा करने को मिल रहा है। हम आउटसाइडर्स हैं इसलिए हम पर पैसा लगाने से पहले निश्चित तौर पर निर्माताओं को कम से कम दो बार तो सोचना ही होगा, क्योंकि इसके बदले में उन्हें क्या मिलेगा यह एक रिस्क फैक्टर है। ओटीटी ने हमें एक मौका दिया है और कई बेहतर कलाकारों को उनके बकाये की पहचान मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं।" (आईएएनएस)

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची

निया शर्मा ने शेयर किया अपना मॉर्निंग रूटीन, खुद एक्ट्रेस की बाहर आई 'आत्मा"!

Bollywood Films Based on Books: किताबों से निकली बॉलीवुड की खूबसूरत कहानियां