ब्लॉग

ओटीटी की वजह से अच्छे कलाकारों को उनका बकाया मिल रहा : बिदिता बाग

NewsGram Desk

अभिनेत्री बिदिता बाग 'द मिसिंग स्टोन' के साथ ओटीटी सीरीज में अपनी वापसी कर रही हैं। इससे पहले वह 'भौकाल' और 'अभय 2' में काम कर चुकी हैं। इस साल पर्दे पर उनकी उपस्थिति लगातार बरकरार रही, इस बात से अभिनेत्री काफी खुश हैं। उन्होंने इस पर आईएएनएस को बताया, "मैं इन परियोजनाओं पर पिछले करीब एक साल से काम कर रही हूं और यह एक संयोग ही है कि ये सभी परियोजनाएं एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। हां, पर्दे पर मेरी उपस्थिति लगातार बरकरार रही है क्योंकि एक निश्चित समय के भीतर ही कई सारे शोज रिलीज हो गए हैं।"

बिदिता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहा, "हम जैसे कलाकारों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट अपनी प्रतिभा को साबित करने का एक बेहतर माध्यम है, क्योंकि हमें यहां काम ज्यादा करने को मिल रहा है। हम आउटसाइडर्स हैं इसलिए हम पर पैसा लगाने से पहले निश्चित तौर पर निर्माताओं को कम से कम दो बार तो सोचना ही होगा, क्योंकि इसके बदले में उन्हें क्या मिलेगा यह एक रिस्क फैक्टर है। ओटीटी ने हमें एक मौका दिया है और कई बेहतर कलाकारों को उनके बकाये की पहचान मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं।" (आईएएनएस)

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?