भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति इस समय महंगाई के कारण अच्छी नहीं है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो भारतीय बाजार में रौनक ला सकती है। दरअसल भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 29 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.919 अरब डॉलर बढ़ा हैं।
जबकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का विदेशी मुद्रा भंडार 22 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के 640.100 अरब डॉलर से बढ़कर 642.019 अरब डॉलर हो गया। तो वहीं विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 1.363 अरब डॉलर बढ़कर 578.462 अरब डॉलर हो गया।
इसी तरह, देश के सोने के भंडार का मूल्य 39.12 अरब डॉलर से बढ़कर 57.2 डॉलर हो गया। हालांकि, एसडीआर मूल्य 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.304 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 10 लाख डॉलर बढ़कर 5.242 अरब डॉलर हो गई।
आप को बता दें, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार के अंतर्गत विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार, एसडीआर और आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति शामिल है।
Input : आईएएनएस ; Edited by Lakshya Gupta