ब्लॉग

यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ग्रुप फ्री वीडियो कॉल सपोर्ट को खत्म किया गूगल ने

NewsGram Desk

गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग ऐप 'मीट' पर फ्री अकाउंट के लिए अनलिमिटेड ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा को खत्म कर दिया है। यूजर्स को अब ग्रुप कॉलिंग के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिलेगा।

गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट के मुताबिक मीट यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉलिंग के समय 55 मिनट पर एक नोटिफिकेशन मिलता है कि उनकी कॉल खत्म होने वाली है।

कंपनी ने अपडेट में कहा है कि,कॉल बढ़ाने के लिए यूजर्स अपने गूगल अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं, नहीं तो कॉल 60 मिनट पर खत्म हो जाएगी।'

गूगल लोगो (pixabay)

वन-ऑन-वन कॉल पर 24 घंटे तक और तीन या उसे अधिक लोगों के साथ 60 मिनट तक के लिए कॉल उपलब्ध होंगी।

हालांकि, गुगल वार्क प्लैस के व्यक्तिगत सदस्य को 24 घंटे तक के लिए तीन या उसे अधिक लोगों के साथ आमने-सामने कॉल और ग्रुप कॉल कर सकते हैं।

गुगल ने पिछले साल घोषणा की थी कि गुगल अकाउंट वाले किसी भी व्यक्ति को महामारी के समय में बिना किसी समय सीमा के 100 लोगों के साथ फ्री मीटिंग कर सकते है।

गुगल ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसकी एकीकृत संचार और सहयोग सेवा कार्यस्थान अब गुगल खाते वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस-PS)

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत