ब्लॉग

भारत में लघु उद्योगों की मदद के लिए 109 करोड़ रुपये निवेश करेगी Google

NewsGram Desk

गूगल ने बुधवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत में छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को समर्थन देने के लिए 15 लाख डॉलर (लगभग 109 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। यह निवेश अमेरिका से बाहर छोटे व्यवसायों की मदद करने के लिए गूगल की 75 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम भारत भर में छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को समर्थन देने के लिए 15 लाख डॉलर का निवेश करेंगे। हम स्थानीय भागीदारों के साथ चर्चा कर रहे हैं।"

कंपनी गैर-सरकारी भागीदारों के साथ काम कर रही है, जिनके पास व्यवसायों को संसाधन प्रदान करने का एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है और जिनकी आमतौर पर पारंपरिक उधारदाताओं द्वारा अनदेखी की जाती हैं।

जब पिछले साल महामारी आई थी, तब गूगल ने छोटे व्यवसायों को समर्थन देने के लिए 80 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में 20 करोड़ डॉलर के निवेश कोष की घोषणा की थी।
 

 गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई । ( Wikimedia commons )

तकनीकी दिग्गज गूगल ने अपने बयान में कहा है कि उसका दुनियाभर के छोटे व्यवसायों के साथ एक विशेष संबंध रहा है और वह छोटे उद्यमों को उनका आधार बढ़ाने, इनोवेट करने और नए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करती है। कंपनी ने कहा, "आज की इस घोषणा के साथ ही हमें उन्हें एक नई चुनौती को पूरा करने में मदद करने पर गर्व है।"

पिछले साल जुलाई में, कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने गूगल फॉर इंडिया डिजिटलीकरण कोष की घोषणा की थी, जिसके माध्यम से कंपनी भारत को डिजिटल बनाने में मदद करने के लिए अगले पांच से सात वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये या लगभग 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। (आईएएनएस )

‘संघर्ष से स्टारडम’ तक, कैसे बदली आकाश दीप की जिंदगी की पिच?

भ्रष्टाचार की बेकाबू रफ्तार में मात खाता लोकपाल की धीमी चाल !

ट्रेन की मुलाकात से शादी तक : शत्रुघ्न और पूनम की कहानी, जहां आंसुओं से शुरू हुई थी मोहब्बत

कौन थे लचित बरफुकन? जिनके नाम से कांपता था मुगल साम्राज्य

हीरो बनने निकले थे, कॉमेडी का चेहरा बन गए : असरानी का सफर संघर्ष से सितारों तक