ब्लॉग

पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा हुई धान की सरकारी खरीद

NewsGram Desk

देशभर में धान की सरकारी खरीद चालू खरीफ विपणन सीजन में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तेजी से हो रही है। सरकारी एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देशभर में 15 नवंबर तक 281.28 लाख टन धान की खरीद कर ली थी जोकि पिछले साल के मुकाबले 20.25 फीसदी अधिक है। यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सोमवार को दी।

हालांकि अब तक हुई कुल खरीद में करीब 70 फीसदी योगदान पंजाब का है, जबकि हरियाणा का योगदान 19 फीसदी है। इस प्रकार, देश के बाकी राज्यों से जो धान की खरीद हुई है वह कुल खरीद का सिर्फ 11 फीसदी हिस्सा है। इससे जाहिर होता है कि पंजाब और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों में धान की सरकारी खरीद की रफ्तार अभी काफी सुस्त है।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, गुजरात और आंध्रप्रदेश में धान की कुल खरीद 281.28 लाख टन हुई, जोकि पिछले साल की इसी अवधि की खरीद 233.89 लाख टन से 20.25 फीसदी अधिक है। इसमें से 196.13 लाख टन धान सिर्फ पंजाब के किसानों से खरीदा गया है जोकि कुल खरीद का 69.73 फीसदी है।

सरकारी एजेंसी किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) धान खरीदती है।

सरकार ने चालू खरीफ सीजन के लिए धान का एमएसपी 1,868 रुपये (कॉमन ग्रेड) प्रतिक्विंटल तय किया है जबकि ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1,888 रुपये प्रतिक्विंटल तय किया है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 24.14 लाख किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए धान का मूल्य 53,105.70 करोड़ रुपये है।

वहीं, मूंग, उड़द, मूंगफली की सरकारी खरीद 15 नवंबर तक 58,623.22 टन हुई है।

इसके अलावा, भारतीय कपास निगम द्वारा किसानों से एमएसपी पर करीब 14.66 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कपास की खरीद की गई है। (आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।