ब्लॉग

सरकार हर चर्चा को तैयार लेकिन विपक्ष संसद की गरिमा बनाए रखे- मोदी

NewsGram Desk

आज संसद के शीतकालीन सत्र(Winter Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने मीडिया को सम्बोधित करते समय सभी राजनितिक दलों से अपील करते हुए कहा की वे संसद सुचार रूप से चलने दें सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है।

मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा की सरकार विपक्ष(Opposition) के सभी सवालों का जवाब देने को तैयार है पर उसके लिए सदन में शांति होनी चाहिए। उन्होंने सदन में राष्ट्रहित और देशहित की चर्चा की बात करते हुए कहा की संसद में सवाल और शांति दोनों होनी चाहिए।

विपक्ष से संसद को सुचारु रूप से चलने देने की अपील करते हुए कहा की विपक्ष को सरकार के खिलाफ जितनी आवाज़ बुलंद करनी हो करे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को संसद(Parliament) की गरिमा भी बनाए रखने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा की भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मन रहा है जिसे लेकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

विपक्ष को संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए- प्रधानमंत्री। (Pixabay)

उन्होंने संसद के इस सत्र को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि ये सत्र और आगे आने वाला सत्र भी आजादी के दीवानों की भावना के अनुकूल चले और संसद में देशहित के अनुकूल चर्चाएं हो। उन्होंने कहा कि संसद का मानदंड यह नहीं हो सकता कि किसने काम रोक दिया बल्कि संसद का मानदंड यह होना चाहिए कि कितने घंटे काम हुआ , कितना सकारात्मक काम हुआ।

कोरोना के रिकॉर्ड टीकाकरण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने नए वेरिएंट को लेकर सबसे सतर्क रहने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें- परमजीत ने कांस्य जीतकर रचा इतिहास

आपको बता दें कि सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पेश करेंगे लेकिन विपक्ष एमएसपी पर कानून बनाने और आंदोलन के दौरान मरे किसानों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ा हुआ है।

Input-IANS ; Edited By- Saksham Nagar

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा