ब्लॉग

हेमा मालिनी ने की मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की मांग

NewsGram Desk

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं हेमा मालिनी (Hema Malini) ने, जो अब मथुरा से भाजपा (BJP) लोक सभा सांसद हैं, मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की वकालत की है। उन्होंने कहा है कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है और अब वहां उनका भव्य मंदिर बनना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ है और अब मथुरा में भी भव्य कृष्ण मंदिर बनना चाहिए।

उनके इस बयान पर जब रिपोर्टर्स ने सवाल किया कि मथुरा में मंदिर कैसे बनेगा, तो उन्होंने (Hema Malini) कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी देखेंगे कि कैसे बनेगा, लेकिन मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि प्यार से बनना चाहिए।

बता दें कि श्री कृष्ण का जन्म स्थान होने के बावजूद भी मथुरा में आज तक उनका भव्य मंदिर नहीं बन पाया है।

हालांकि मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि पर उनका मंदिर बना हुआ है, पर वो भी विवादों से घिरा हुआ है। इस जगह के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में कई सालों से कोर्ट में विवाद चल रहा है। इस मंदिर को लेकर एक खास बात यह भी है की इसे तीन बार तोड़ा और चार बार बनाया गया है। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।