Chinese Video App Tiktok.(Image: Twitter)  
ब्लॉग

भारत में प्रतिबंध के बाद टिकटॉक को कितने रुपये का होगा नुकसान? चीनी मीडिया ने जारी किए आंकड़े

NewsGram Desk

भारत सरकार द्वारा टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद, पूरे भारत भर में विपक्ष ने जम कर हाहाकार मचाया था। विपक्ष का कहना था की, टिकटॉक जैसे ऐप पर प्रतिबंध लगाने से चीन पर कोई भी असर नहीं होने वाला है। 

लेकिन आज जो जानकारी निकल कर सामने आई है उससे ये साफ हो गया है की, टिकटॉक के प्रतिबंध से चीन को भारी नुकसान होने जा रहा है। चीन के मुखपत्र या यूं कह लीजिये की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रवक्ता के रूप में काम करने वाली मीडिया संस्थान, ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है की, भारत सरकार द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने से टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को करीब 6 बिलियन डॉलर का नुकसान होने की संभावना है। 

6 बिलयन डॉलर को अगर हम भारतीय मुद्रा में समझे तो टिकटॉक को होने वाला ये नुकसान, 40,000 करोड़ के करीब हो सकता है। ये आंकड़े सिर्फ टिकटॉक ऐप से होने वाले नुकसान के हैं जब की बाकी के 58 ऐप के प्रतिबंध से चीन को होने वाले नुकसान का आंकड़ा, अनुमान के परे है।  इस आंकड़े की जानकारी, ग्लोबल टाइम्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर डाली गयी है। 

मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के मादक पदार्थ और विदेशी मुद्रा बरामद

भोजपुरी सिंगर चांद जी का नया गाना 'गुलाब' रिलीज, मचा रहा धमाल

हिमालयी इलाके में उगने वाली मुलेठी है चमत्कारी, पेट से लेकर त्वचा रोगों तक में देती है राहत

'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

बिना अनुमति ऐश्वर्या राय की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल गैरकानूनी: दिल्ली हाईकोर्ट