ब्लॉग

मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं गा सकती हूं : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा

NewsGram Desk

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने तीसरे गीत 'मतलबी यारियां-अनप्लग्ड' के साथ हाजिर हैं, जो उनकी आगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिस्सा है। वह एक अभिनेत्री होने पर इस बात को लेकर खुशकिस्म्ीत महसूस करती हैं कि वह गायन भी कर सकती हैं।

परिणीति ने कहा, "मुझे गायन पसंद है। आज, एक अभिनेत्री के रूप में, मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं गा सकती हूं, मेरे पास अवसर है और मुझे एक माइक के पीछे गाने का मौका मिल सकता है और इसे सुनने के लिए दुनिया है। जब मैंने डेढ़ साल पहले लंदन में इस गीत को सुना था, जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब रिभु और मैंने चर्चा की थी कि मैं अपनी आवाज में इसका वर्जन करूंगी।"

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा "मुझे गायन पसंद है" । (Social media)

गाने को विपिन पटवा ने कंपोज किया है और कुमर ने गाने के बोल लिखे हैं।

फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो इसी नाम की पाउला हॉकिन्स की बेस्टसेलर पर आधारित है। हॉलीवुड संस्करण में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

रिभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म का 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। (आईएएनएस)
 

दिव्या खोसला कुमार का अभिनय करियर: शादी, पारिवारिक उम्मीदें और अन्य पड़ाव

साउथ अफ्रीका टी20 लीग : एडेन मार्करम बने डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान

जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट कैसे: पवन खेड़ा

हिंदी साहित्य के दस दिग्गज: वो नाम जिनकी कलम ने रचा इतिहास!

पेइचिंग में 50वां फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार सम्मेलन संपन्न