ब्लॉग

फिल्मों में कड़ी मेहनत से मुझे प्यार मिला : अभिनेता फरहान अख्तर

Author : NewsGram Desk

अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर अपने जन्मदिन पर मिले प्यार से अभिभूत हैं। उनका कहना है कि उन्हें मिला ये प्यार फिल्मों में कड़ी मेहनत करने की उनकी प्रतिबद्धता का नतीजा है। शनिवार को फरहान 47 साल के हो गए हैं और इस मौके पर उन्हें दोस्तों और प्रशंसकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। रविवार को फरहान ने ट्वीट किया, "कल मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। इसने न केवल इस दिन को खास बनाया, बल्कि यह मेरी कड़ी मेहनत करने और आप सभी के लिए फिल्में लाने की मेरी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आशा है कि 2021 बहुत अच्छा होगा।"

काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही 'तूफान' में दिखाई देंगे। स्क्रीन पर बॉक्सर के रूप में नजर आ रहे उनके टीजर ने प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2013 में आई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के हिट होने के बाद फरहान दूसरी बार स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर और ईशा तलवार भी हैं। (आईएएनएस)

गोवा हादसा : क्लब मालिक सौरभ और गौरव के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

सोशल मीडिया 'रोस्टिंग' को तान्या मित्तल ने बताया अपनी ताकत, सलमान खान का जताया आभार

संसद के शीतकालीन सत्र 2025 के छठे दिन: लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा जारी

अकेलेपन से अर्जित संवेदना और समाज के प्रति अडिग प्रतिबद्धता; साहित्यकार रघुवीर सहाय के जीवन की कहानी

प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव: निष्काम सेवा और सर्वहिताय जीवन का उत्सव