ब्लॉग

मैंने Music Industry को पागल होते देखा है : गायक दलेर मेहंदी

NewsGram Desk

 गायक दलेर मेहंदी को संगीत उद्योग में दो दशक से अधिक समय हो गया है और उनका कहना है कि उन्होंने इस उद्योग को करीब से समझा है। दलेर ने आईएएनएस से कहा, "इतने सालों में मैंने इंडस्ट्री को पागल होते देखा है। वे किसी भी तरह के गाने और रीमिक्स बनाने के बारे में कुछ भी करने की कोशिश कर रहे हैं। लता मंगेशकर, श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जैसी महिला आवाजें ऐसी खूबसूरत आवाजें हैं। लेकिन अब महिलाए पुरुषों की आवाज में गा रही हैं और पुरुष महिलाओं की आवाज में गा रहे हैं। किसी गीत का कोई सिर या पूंछ नहीं है, यह सच है।"

उन्होंने आगे कहा, "अब, संगीत फिर से बदलना शुरू हो गया है और यह अच्छा है। शो में जो बच्चे गा रहे हैं, वे कितने अच्छे हैं और जो जज सामने बैठे हैं, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। प्रतिभागी उनसे एक हजार गुना बेहतर हैं। संगीत अब अच्छा है।  नई पीढ़ी बहुत अच्छी है।
 

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके