ब्लॉग

अमेठी की जनता उन्हें सांसद बनाती है तो अमेठी में अपना घर बनाएंगी : स्मृति ईरानी

NewsGram Desk

कांग्रेस का सबसे मजबूत किला अमेठी ध्वस्त करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब अमेठी में ही अपना आशियाना बनाने जा रही हैं। दरअसल कुछ साल पहले स्मृति ईरानी ने अमेठीवासियों से वादा किया था की उन्हें अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली में भटकना नहीं पड़ेगा।

अगर अमेठी की जनता उन्हें सांसद बनाती है तो वो अमेठी में अपना घर बनाएंगी। इसी क्रम में सोमवार को स्मृति ईरानी अपने आवास के लिए चिन्हित जमीन का बैनामा कराएंगी।

स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की, "स्मृति जो कहती वो करती हैं। वो जनता के नजदीक रहकर उहकी सेवा करेंगी। इसी क्रम में वह गौरीगंज में जमीन ली गई है। सोमवार को बैनामा होगा। हालांकि जमीन कितनी है, घर कितना बड़ा बनेगा, यह सब बाद में पता चलेगा।

आम चुनाव से 2019 के पहले स्मृति ने गौरीगंज के जामो रोड पर एक मकान किराये पर ले रखा था। उसी मकान में उनका कैम्प कार्यालय बनाया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमेठी सांसद लोगों की जन समस्याओं को सुनने के लिए फिलहाल इसी कैंप कार्यालय का इस्तेमाल कर रही हैं। आमजन की समस्याओं का निस्तारण यहीं से करती हैं। (आईएएनएस)

दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर, मेकर्स ने किया ऐलान

हरियाणवी सुपरस्टार रेणुका पंवार का धमाकेदार शो, शेयर की तस्वीरें

रुपाली गांगुली का देसी लुक, मोरपंख के साथ पोज देते आईं नजर

आपने अब तक नहीं देखी Netflix की ये टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज?

पटना : हड़ताल पर पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई