फिल्मकार टाइका वाइटीटी (Wikimedia Commons)  
ब्लॉग

मैं शायद सबसे अच्छा अभिनेता हूं: टाइका वाइटीटी

NewsGram Desk

फिल्मकार टाइका वाइटीटी को लगता है कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और यही वजह है कि उन्हें अभिनय करना पसंद है। वहीं छह साल का सफर पूरा कर चुके 'जोजो रैबिट' के निर्माण और फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर वाइटीटी ने कहा, "मैंने पटकथा लिखी और फिर मैंने इससे दूरी बनाकर तीन फिल्में बनाईं और फिर उसके पास वापस आ गया। वह भी उस समय जब वे मुझे उस हिस्से को निभाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे और मुझे बहुत प्रोत्साहन की जरूरत नहीं थी, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं शायद सबसे अच्छा अभिनेता हूं।"

लेखक क्रिस्टीन लेयन्स के उपन्यास 'कैजिंग स्काइज' के आधार पर बना 'जोजो रैबिट' जोजो नाम के एक अकेले जर्मन लड़के के बारे में है। उसकी दुनिया तब बदल जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसकी मां (स्कारलेट जोहानसन) ने उनके घर में एक युवा यहूदी लड़की को छुपा रखा है।

नफरत-विरोधी व्यंग्य, जोजो की ज्वलंत कल्पनाओं और उनके काल्पनिक दोस्त एडोल्फ हिटलर के माध्यम से उनके अनुभवों को सामने लाता है। वाइटीटी ने फिल्म में काल्पनिक हिटलर की भूमिका निभाई है। फिल्म को छह ऑस्कर नामांकन मिले, जिसमें बेस्ट पिक्च र और सहायक अभिनेत्री कैटेगरी शामिल हैं।

'जोजो रैबिट' भारत में स्टार मूवीज पर प्रसारित होगा।(आईएएनएस)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!