ब्लॉग

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से 43 चीनी मोबाइल एप्स पर रोक लगाई

NewsGram Desk

केंद्र सरकार ने मंगलवार को चीन के 43 और मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें ई-कॉमर्स बेहेमोथ अलीबाबा के स्वामित्व वाली शॉपिंग वेबसाइट अली एक्सप्रेस भी शामिल है। जिन अन्य लोकप्रिय ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें वीवर्कचाइना कैमकार्ड और स्नैक शामिल हैं। इन एप्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उन गतिविधियों में संलग्न करने के लिए प्रतिबंधित किया है, जो देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिहाज से खतरा पैदा कर सकती हैं।

सरकार ने इन एप्स के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद ये फैसला लिया है। शिकायतों के मुताबिक, ये एप्स भारत की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। ऐसे में सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए इन पर पाबंदी लगा दी है।

गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर इन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है।बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार ने लद्दाख सीमा पर चीन से टकराव के हालात पैदा होने के बाद 29 जून 2020 को 59 और दो सितंबर 2020 को 118 चीनी मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगाया था।

भारत सरकार ने 2 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर 118 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय पबजी गेम, बायदू आदि एप्स शामिल थे।जुलाई में सरकार ने देश में 47 चीनी एप्स को संचालित करने से रोक दिया था, जो काफी हद तक जून में प्रतिबंधित 59 एप्स के क्लोन थे।

29 जून को सरकार ने लोकप्रिय एप टिकटॉक, वीचैट, यूसी ब्राउजर सहित कुल 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। (आईएएनएस)

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम