प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग जो बाइडेन। (Wikimedia commons )  
ब्लॉग

भारत-अमेरिका संबंध करेंगे मजबूत, जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा

NewsGram Desk

By :अरुल लुइस

जनवरी में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और कहा कि वह कमला हैरिस के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना और बढ़ाना चाहते हैं।

मंगलवार को बाइडेन की ट्रांजिशन टीम ने उनकी मोदी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया, "बाइडेन ने मोदी को उनकी बधाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे दक्षिण एशियाई मूल की पहली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना और बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि वह साझा वैश्विक चुनौतियों पर प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, जिसमें कोविड-19 को नियंत्रित करने, जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने, वैश्विक आर्थिक सुधार की शुरूआत, लोकतंत्र को मजबूत बनाना शामिल है।"

हालांकि इसमें आतंकवाद-निरोध में सहयोग को लेकर कोई उल्लेख नहीं था। साथ ही 10 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से शुरू हुए बातचीत के दौर के बाद बाइडेन ने मोदी से भी बात की। इसी के तहत मंगलवार को बाइडेन ने ट्रंप के करीबी माने जाने वाले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की।

बता दें कि मोदी बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के रूप में मान्यता देने वाले पहले नेताओं में से एक थे। मोदी के अलावा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अमेरिकी मीडिया के परिणामों के अनुमानों के आधार पर विजेता घोषित करने पर तुरंत ट्वीट करके बाइडेन को बधाई दी थी। (आईएएनएस)

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत