केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।(PIB)  
ब्लॉग

समय के साथ शीर्ष ईवी निर्माता बनेगा भारत : गडकरी

NewsGram Desk

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि समय के साथ भारत शीर्ष इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicle) विनिर्माण हब बन जाएगा। अमेजन के संभव शिखर सम्मेलन 2021 के दौरान अपने संबोधन में, मंत्री ने कहा कि लिथियम आयन बैटरी अगले छह महीनों में पूरी तरह से देश में ही निर्मित होंगी।

उन्होंने कहा, भारत इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicle) बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। समय के साथ, हम दुनिया में नंबर एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता होंगे।

यह देखते हुए कि भारत(India) में हरित शक्ति बनाने की जबरदस्त क्षमता है, गडकरी ने कहा कि हम पावर सरप्लस (शक्ति अधिशेष) हैं और यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इलेक्ट्रिक को एक पावर के रूप में उपयोग करने का समय है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग विश्वभर में बढ़ी है।(सांकेतिक चित्र, Pixabay)

गडकरी ने इस दौरान अमेजन इंडिया के इलेक्ट्रिक वाहनों के एक बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अमेजन इंडिया ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि उसने गैर-नवीकरणीय संसाधनों पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए अपने अंतिम मील वितरण बेड़े के विद्युतीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है।

अमेजन इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने वितरण बेड़े में अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को जोड़ने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ काम कर रही है।

अमेजन इंडिया की डिलीवरी सर्विस पार्टनर्स पहले से ही दिल्ली एवं एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, भोपाल, इंदौर, और कोयम्बटूर सहित 20 से अधिक शहरों में कई प्रारूपों के साथ ईवी का संचालन कर रहे हैं।(आईएएनएस-SHM)

1 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

जब प्यार के खातिर सब कुछ दांव पर लगा बैठे थे धर्मेंद्र!

वंतारा पर सुप्रीम कोर्ट की जाँच, नियमों के पालन पर उठे सवाल

128 साल बाद लौटी बलिदान की निशानी : मेडागास्कर को मिली उसके राजा और योद्धाओं की खोपड़ियां

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया