ब्लॉग

भारत की खुदरा महंगाई दर फिर बढ़ी

NewsGram Desk

खाद्य पदार्थो की ऊंची कीमतों ने नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में मामूली इजाफा किया है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91 प्रतिशत हो गई है।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के अनुसार, इससे पहले अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 प्रतिशत बढ़ गई थी। वहीं अगर सितंबर की बात करें तो महंगाई दर 4.35 प्रतिशत थी।

हालांकि, साल-दर-साल आधार पर, पिछले महीने की खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation Rate) में इजाफा नवंबर 2020 में दर्ज 6.93 प्रतिशत की वृद्धि से कम ही रहा है।

वृद्धि के बावजूद, खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य के दायरे में रही।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) खुदरा महंगाई दर या उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि की दर को कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) द्वारा ट्रैक करता है। इसके आंकड़े नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा जारी किए जाते हैं। (आईएएनएस)

Input: IANS ; Edited By: Manisha Singh

न्यूज़ग्राम के साथ Facebook, Twitter और Instagram पर भी जुड़ें!

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान

आजाद भारत का पहला अरबपति अपने कंजूस हरकतों के लिए था बदनाम

चंदा लेकर बनाई गई थी फिल्म “मंथन”, अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसे किया जाएगा प्रदर्शित