ब्लॉग

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख को मिला सियोल शांति पुरस्कार

NewsGram Desk

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को सोमवार को प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया गया। आईओसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बाख ने लुसाने से वर्चुअली इस समारोह में हिस्सा लिया। उनकी जगह यह अवार्ड संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने ग्रहण किया।

इस पुरस्कार के साथ बाख को 200,000 डालर मिलेंगे। इस राशि को बाख ओलम्पिक शरणर्थी फाउंडेशन में दान में देंगे।

बाख ने कहा, "यह पुरस्कार पूरे आईओसी और पूरे ओलम्पिक मूवमेंट का है। उनके बिना थके किए गए काम और पूरे विश्व से मिले समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था।"

बाख ने रियो ओलम्पिक-2016 में शरणार्थी खिलाड़ियों की टीम बनाई थी।

बाख ने कहा, "शरणार्थी खिलाड़ियों ने वैश्विक दर्शकों को यह बताया कि हम सभी इंसानियत का हिस्सा हैं। उनका ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेना साफ संदेश था कि हम सभी इंसान हैं।"(आईएएनएस)

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से