अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख। (Twitter) 
ब्लॉग

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख को मिला सियोल शांति पुरस्कार

NewsGram Desk

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को सोमवार को प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया गया। आईओसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बाख ने लुसाने से वर्चुअली इस समारोह में हिस्सा लिया। उनकी जगह यह अवार्ड संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने ग्रहण किया।

इस पुरस्कार के साथ बाख को 200,000 डालर मिलेंगे। इस राशि को बाख ओलम्पिक शरणर्थी फाउंडेशन में दान में देंगे।

बाख ने कहा, "यह पुरस्कार पूरे आईओसी और पूरे ओलम्पिक मूवमेंट का है। उनके बिना थके किए गए काम और पूरे विश्व से मिले समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था।"

बाख ने रियो ओलम्पिक-2016 में शरणार्थी खिलाड़ियों की टीम बनाई थी।

बाख ने कहा, "शरणार्थी खिलाड़ियों ने वैश्विक दर्शकों को यह बताया कि हम सभी इंसानियत का हिस्सा हैं। उनका ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेना साफ संदेश था कि हम सभी इंसान हैं।"(आईएएनएस)

बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट: आरोपी गगनप्रीत के पति को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

चीनी वायु सेना प्रदर्शनी का आयोजन करेगी

जब हाथी की मरम्मत बनी करोड़ों का बोझ !

टीम इंडिया की मुख्य प्रायोजक बनी 'अपोलो टायर्स', बीसीसीआई ने किया ऐलान

अदाणी समूह द्वारा दायर मानहानि मामले में अभिसार शर्मा और राजू पारुलेकर को गुजरात की अदालत ने जारी किया नोटिस