ब्लॉग

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख को मिला सियोल शांति पुरस्कार

NewsGram Desk

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को सोमवार को प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार दिया गया। आईओसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बाख ने लुसाने से वर्चुअली इस समारोह में हिस्सा लिया। उनकी जगह यह अवार्ड संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने ग्रहण किया।

इस पुरस्कार के साथ बाख को 200,000 डालर मिलेंगे। इस राशि को बाख ओलम्पिक शरणर्थी फाउंडेशन में दान में देंगे।

बाख ने कहा, "यह पुरस्कार पूरे आईओसी और पूरे ओलम्पिक मूवमेंट का है। उनके बिना थके किए गए काम और पूरे विश्व से मिले समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था।"

बाख ने रियो ओलम्पिक-2016 में शरणार्थी खिलाड़ियों की टीम बनाई थी।

बाख ने कहा, "शरणार्थी खिलाड़ियों ने वैश्विक दर्शकों को यह बताया कि हम सभी इंसानियत का हिस्सा हैं। उनका ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेना साफ संदेश था कि हम सभी इंसान हैं।"(आईएएनएस)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।